खालसा कॉलेज के बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पाठयोत्तर गतिविधि के अंतर्गत दिनांक 24/12/2025 को शैक्षणिक भ्रमण हेतु नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह-जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय घुमाया गया। विद्यार्थियों ने देश का पहला डिजिटल जनजातीय संग्रहालय को नजदीक से देखा एवं 1857 में भड़की क्रांति के परिणामों को परोक्ष रूप से जाना। आदिवासी समुदायों के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को आधुनिक तकनीक के साथ जानने का यह अद्भुत अनुभव प्रशिक्षुओ के लिए ज्ञानवर्धक रहा।