खालसा महाविद्यालय एवं खालसा पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से वीर बाल दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को उनके बलिदान के लिए नमन किया गया। विद्यार्थियों को वीर बालकों के जीवन एवं बलिदान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से साहबजादों के अद्भुत साहस, धर्मनिष्ठा, एवं राष्ट्र प्रेम को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थी भाव-विभोर हो उठे। डॉक्यूमेंट्री पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा भाषण, गीत, कविता, सबद आदि प्रस्तुत किया गया। जिसमें छात्रों ने वीर बालकों के बलिदान उनके आदर्शों और आज की पीढ़ी के लिए उनके संदेशों पर अपने विचार प्रस्तुत किये।