खालसा कॉलेज दुर्ग में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतर्गत 19 सितंबर से 23 सितंबर 2025 तक भाषण माला प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान आधारित क्विज प्रतियोगिता, महाविद्यालय स्तर पर छत्तीसगढ़ की बौद्धिक चेतना विषय पर परिचर्चा एवं कॉलेज के धरोहर पूर्व छात्रों के लिए भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । प्रत्येक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।